Sunday, December 20, 2009

विचारों का अंतर

क्या विचारों का अंतर
बना दे आदमी को बंदर
कुछ हटके सोचें
तो लगता है डर
आसमान काला है
फैला गिद्धों का साया है
तू तेरा मै मेरा
गिद्धों ने डाला शमसान में डेरा
हमने भी मुह अपना
ओर दूसरी फेरा
कुटिल कुचक्रों का यह जाल
फिर भी नही कभी मलाल
हे मानव खुद तू ही हलाल
तुम हमेशा किसी के विरुद्ध
ही क्यों होते हो एक
क्या इरादे तुम्हारे नही हैं नेक
अगर किसी के साथ मिल नही सकते
कोई बात नही
किसी के विरोध को
अपनी एकता का बहाना
क्यों बनाते हो
क्या एकता के लिये कोई
अन्य कारण नही ढूंढ पाते हो
कब सीखोगे तुम
विविध विचारों का आदर
किसी एक का नही है
विचारों पर अधिकार
है वह उर्वर मन की उपज
अपनी उपज मीठी
दूसरे की जहरीली
हे बुद्धिजीवी
विचारों के मन्थन से ही अमृत निकलेगा
पर उसके पहले का विष
कौन शिव निगलेगा
असहमति और विविध विचार
आते जीवन में बार बार
हर किसी को अपने विचार
रखने का है अधिकार
भिन्नता असहनीय
नही वह जीवन पद्धति है
विभिन्न स्थानो में जीवन की
अपनी अपनी रीति है
नये विचार पाना है
या फिर कूपमंडूक रह जाना है
तुझपर है
इतिहास वताता है
किसी विचारधारा को
तुम नही रोक
चाहे कितना रोको ताल ठोक !!

No comments: